BAN vs ML, Asia Games 2023: चीन में एशियन गेम्स खेले जा रहे हैं जिसमें आज यानी बुधवार (4 अक्टूबर) को पुरुष क्रिकेट इवेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बांग्लादेश और मलेशिया की टीम के बीच खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने मलेशिया को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराकर सेमीफाइनल का अपना टिकट पक्का कर लिया है। इस मैच में बांग्लादेश टीम के हीरो उनके गेंदबाज रहे। रिपोन मोंडोल और अफिफ हुसैन ने मलेशिया के 3-3 विकेट चटकाए जिसके दम पर बांग्लादेश की टीम ने यह मैच जीता।
विरनदीप सिंह की तूफानी पारी गई बेकार
इस मैच में बांग्लादेश ने मलेशिया के सामने 117 रनों का लक्ष्य था जिसके बाद मलेशिया का टॉप ऑर्डर बिखरने के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर विरनदीप सिंह ने एक तूफानी पारी खेली। विरनदीप सिंह ने 39 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 52 रन बनाए जिसके बाद एक समय ऐसा आ गया था जब सभी को लगा कि आज मलेशिया बांग्लादेश को हराकर उल्टफेर करेगा। लेकिन अंत में ऐसा हो ना सका और विरनदीप सिंह के आउट होते ही यह मैच मलेशिया के हाथों से पूरी तरह फिसल गया।