Bangladesh beat New Zealand by 7 wickets in first t20i (Image Source: Twitter)
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया है। शाकिब को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन वह अपने संयुक्त न्यूनतम टी-20 स्कोर 16.5 ओवर में 60 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 62 रन बनाकर मैच जीता।