Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं चला अजमल का जादू ,पाकिस्तान 79 रन से जीता

तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम की बेहतरीन शतकों की बदौलत वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 79 रन से हरा दिया।

Advertisement
Mushfiqur Rahim
Mushfiqur Rahim ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 18, 2015 • 06:55 AM

मीरपुर/18 अप्रैल (CRICKETNMORE) ।  तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम की बेहतरीन शतकों की बदौलत वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 79 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 330 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 45.2 ओवर में 250 रन पर ही सिमट गई। 77 गेदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से  106 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 18, 2015 • 06:55 AM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड 

Trending


पाकिस्तान के लिए अर्धशतक लगाने वाले नए कप्तान अजहर अली, हारिस सोहेल और मोहम्मद रिजवान के अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। पाकिस्तान की टीम की 6 बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। अजहर ने 72 रन, सोहेल ने 51 रन और रिजवान ने 67 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद और अराफात सन्नी ने 3-3 और शाकिब अल हसन और रूबेल हुसैन ने 1-1 विकेट लिया। 

नए गेंदबाजी एक्शन के साथ करीब आठ महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे सईद अजमल बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में कुछ खास नहीं कर सके। बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने आज पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को जमकर धुना। खासकर अजमल की बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने जमकर खबर ली। अजमल ने अपने 10 ओवरों में 7.40 की औसत से 74 रन दिये और कोई सफलता हासिल नहीं की।

बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 329 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेशी बल्लेबाज तमिम इकबान ने 132 व मुशफिककर रहीम ने बेहतरीन 106 रन बनाये । गौरतलब है कि बांग्लादेश के एक महीने के टूर पर पाकिस्तान को तीन वनडे, एक टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement