BAN vs SL 3rd T20I Highlights: कोलंबो में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को उसकी ही सरज़मीं पर 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 2-1 से जीत ली। पहले गेंदबाज़ी में महेदी हसन ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को 132 रन पर रोक दिया। जवाब में तंजीद हसन ने 47 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली और टीम को 16.3 ओवर में ही जीत दिला दी। लिटन दास और तौहीद हृदय ने भी अहम साझेदारियां निभाईं।
बुधवार, 16 जुलाई को कोलंबो में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली।
Bangladesh sealed the T20I series 2-1 with an emphatic win over Sri Lanka in Colombo! SLvBAN Scorecard https://t.co/lxWPC8KuxD pic.twitter.com/vAmGMS4ufA
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) July 16, 2025
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस (6) को शोर्युल इस्लाम ने पवेलियन भेजा। इसके बाद महेदी हसन ने कहर बरपाते हुए कुसल परेरा (0) और दिनेश चांदीमल (4) को पावरप्ले के अंदर ही आउट कर दिया।