बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
West Indies vs Bangladesh 2nd Test Match Report: बांग्लादेश ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकार दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर बांग्लादेश...
West Indies vs Bangladesh 2nd Test Match Report: बांग्लादेश ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकार दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर बांग्लादेश ने 2009 के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है। बांग्लादेश की इस एतेहासित जीत में अहम रोल निभाया ताइजुल इस्लाम, जाकेर अली औऱ नाहिद राणा ने। तीनों ने मिलकर बांग्लादेश को 2024 में विदेशी सरजमीं पर तीसरी जीत दिलाई, जो एक साल में सबसे ज्यादा है।
287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में 185 रनों पर ही ऑलाउट हो गई। जिसमें केवम हॉज ने 55 रन औऱ कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा की खिलाड़ी अपना कमाल नहीं दिखा पाया।
Trending
बांग्लादेश के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने 5 विकेट अपने खाते में डाले। यह 15वीं बार है जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। उनके अलावा हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट, नाहिद राणा ने 1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले बांग्लादेश ने दूसरी पारी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 268 रन बनाए थे। जिसमें जाकेर अली ने 106 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली। वहीं शादमान इस्लाम ने 82 गेंदों में 46 रन, मेहदी हसन मिराज ने 39 गेंदों में 42 रन बनाए।
Leaders Share the Spotlight!
Kraigg Brathwaite, the West Indies captain, and Mehidy Hasan Miraz, Bangladesh's captain, pose with the trophy after an intense Test series ends in a 1-1 draw. A fitting end to a hard-fought battle!
PC: WI#BCB #WIvBAN #WTC25 pic.twitter.com/GxbgOAvpmY— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 4, 2024गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने शादमान इस्लाम (64 रन) के अर्धशतक के दम पर 164 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 146 रनों पर ही ढेर हो गई थी और वेस्टइंडीज ने 18 रन की बढ़त हासिल की थी। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए नाहिद राणा ने 5 विकेट लिए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मुकाबले में 6 विकेट लेने के लिए ताइजुल इस्लाम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।