West Indies vs Bangladesh 2nd Test Match Report: बांग्लादेश ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकार दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर बांग्लादेश ने 2009 के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है। बांग्लादेश की इस एतेहासित जीत में अहम रोल निभाया ताइजुल इस्लाम, जाकेर अली औऱ नाहिद राणा ने। तीनों ने मिलकर बांग्लादेश को 2024 में विदेशी सरजमीं पर तीसरी जीत दिलाई, जो एक साल में सबसे ज्यादा है।
287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में 185 रनों पर ही ऑलाउट हो गई। जिसमें केवम हॉज ने 55 रन औऱ कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा की खिलाड़ी अपना कमाल नहीं दिखा पाया।
बांग्लादेश के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने 5 विकेट अपने खाते में डाले। यह 15वीं बार है जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। उनके अलावा हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट, नाहिद राणा ने 1 विकेट हासिल किया।