WI vs BAN 3rd T20: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को तीसरा टी20 मैच 80 रनों से हराकर 3-0 से जी (WI vs BAN 3rd T20)
WI vs BAN 3rd T20: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 20 दिसंबर को आर्नोस वेल स्टेडियम किंग्सटाउन में खेला गया था जहां मेहमान टीम बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 80 रनों से धूल चटकाकर महाजीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज की धरती पर पहली टी20 सीरीज जीती है।
जेकर अली ने ठोका अर्धशतक
किंग्सटाउन टी20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसका बाद मैदान पर मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेकर अली ने टीम के लिए 41 बॉल पर 175.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इस दौरान जेकर अली ने 3 चौके और 6 गज़ब के छक्के ठोके जिसके दम पर बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांगा।