Bangladesh Cricket Team (Twitter)
1 मार्च,नई दिल्ली। लिटन दास के धमाकेदार शतक औऱ गेंदबाजों के दम पर बांग्लादेश ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 169 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लिटन को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लिटन ने 105 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 126 रन की पारी खेली। वह रिटायर्ट होकर पवेलियन लौटे। इसके अलावा मोहम्मद मिथुन ने 41 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।