मीरपुर, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| मेहदी हसन मिराज (38/5) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने यहां शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन गुरुवार को जिम्बाब्वे को 218 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा लिया। जिम्बाब्वे ने पहला टेस्ट 151 रन से जीता था। बांग्लादेश से मिले 443 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही जिम्बाब्वे ने मैच के आखिरी दिन दो विकेट 76 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 83.1 ओवर में 224 रन पर ढेर हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
मेहमान टीम के लिए पहली पारी में शतक बनाने वाले ब्रैंडन टेलर ने दूसरी पारी में भी 167 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके लगाए। उनके अलावा ब्रायन चारी ने 43, कप्तान हेमिल्टन मासाकाड्जा ने 25 और सीन विलियम्स तथा पीटर मूर ने 13-13 रनों का योगदान दिया।
बांग्लादेश की ओर से मेहदी के अलावा तैजुल इस्लाम ने 93 रन पर दो विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान ने 19 रन पर एक विकेट हासिल किए। इस्लाम ने दो मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। मुश्फिकुर रहीम ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।