Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराया, हासिल किया 319 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेश ने आज स्कॉटलैंड को छह विकेट से हरा दिया है। स्कॉटलैंड द्वारा दिये गये 319 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी

Advertisement
BANvSCO
BANvSCO ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 05, 2015 • 06:35 AM

नील्सन/नई दिल्ली, 05 मार्च (Cricketnmore) बांग्लादेश ने आज स्कॉटलैंड को छह विकेट से हरा दिया है। स्कॉटलैंड द्वारा दिये गये 319 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने तमीम इकबाल के 95 रन, महमूदुल्लाह के 62 और मुश्फुकीर रहमान के 60 रन की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 48.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश का रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर है। स्कॉटलैंड की तरफ से काइल कोएत्जर ने शानदार156 रन बनाये। उन्हें उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 05, 2015 • 06:35 AM

             जरूर पढ़े⇒विराट कोहली ने पत्रकार के साथ की बदसलूकी 
इसके पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 318 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड को 10 ओवर के अंदर दो शुरुआती झटके लग गए। कालम मैक्लियोड (11) और हामिश गार्डिनर (19) 9.5 ओवरों में 38 के योग पर पवेलियन लौट चुके थे।

Trending

एक छोर संभालकर खड़े कोएत्जर ने लेकिन इसके बाद मैट माचन (35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की तथा कप्तान प्रेस्टन मोमसेन (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। मोमसेन के साथ कोएत्जर ने यह साझेदारी 7.48 के रन औसतसे की। इस बीच वह कितने आक्रामक थे, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साझेदारी के दौरान मोमसेन का योगदान जहां 39 रन का रहा वहीं कोएत्जर ने अकेले 100 रन जोड़ डाले।

नासिर हुसैन ने 45वें ओवर की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार के हाथों कैच कराकर कोएत्जर की इन नायाब पारी को विराम दिया। स्कॉटलैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कोएत्जर ने इस बीच 134 गेंदों का सामना कर 17 चौके और चार छक्के लगाए। कोएत्जर जब पवेलियन लौटे तो स्कॉटलैंड ने 269 रन बना लिए थे। इसके बाद आखिरी के पांच ओवरों में स्कॉटलैंड ने रिची बेरिंग्टन (26), मैथ्यू क्रॉस (20) और माजिद हक (1) के विकेट गंवाए, लेकिन इसी बीच वे टीम के कुल योग पर 48 रन जोड़ने में भी कामयाब रहे और स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने तीन और नासिर हुसैन ने दो विकेट लिए। इसके अलावा मशरफे मुर्तजा, शाकिब अल हसन, और शब्बीर रहमान को एक-एक विकेट मिला।
एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement