Advertisement

पहलेे टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को हराया तो वहीं दूसरी ओर इमरजिंग कप में बांग्लादेश ने भारत को दी मात

सावर (बांग्लादेश), 16 नवंबर| बांग्लादेश की सीनियर टीम भले ही भारत से पहले टेस्ट मैच में हार गई हो, लेकिन बांग्लादेश की युवा टीम ने शनिवार को इमरजिंग कप के ग्रुप-ए के मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा

Advertisement
पहलेे टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को हराया तो वहीं दूसरी ओर इमरजिंग कप में बांग्लादेश ने भारत को दी
पहलेे टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को हराया तो वहीं दूसरी ओर इमरजिंग कप में बांग्लादेश ने भारत को दी (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 17, 2019 • 10:17 AM

सावर (बांग्लादेश), 16 नवंबर| बांग्लादेश की सीनियर टीम भले ही भारत से पहले टेस्ट मैच में हार गई हो, लेकिन बांग्लादेश की युवा टीम ने शनिवार को इमरजिंग कप के ग्रुप-ए के मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया। अंडर-23 के इस टूर्नामेंट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सभी विकेट खो 246 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 42.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बांग्लादेश की जीत के हीरो कप्तान नजमुल हुसैन शंटो रहे जिन्होंने 88 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्के लगा 94 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सौम्य सरकार ने 66 गेंदों पर 73 रन बनाए।

अफीफ हुसैन नाबाद 34 रन बनाकर बांग्लादेश को जीत दिला ले गए।

इससे पहले, भारत ने अरमान जाफर के 105 रनों के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। सुमोन खान की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाए।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 17, 2019 • 10:17 AM

अरमान को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज पचास का आंकड़ा नहीं छू सका। अरमान के बाद 40 रन बनाने वाले विनायक गुप्ता टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। आर्यन जुयल ने 37 रनों की पारी खेली। सुमोन के अलावा तनवीर इस्लाम और सौम्य सरकार ने दो-दो विकेट लिए।

Trending

Advertisement

Advertisement