Advertisement

'10 सालों से बनी हुई है अश्वत्थामा', बांग्लादेश को हराना बच्चों का काम नहीं

बांग्लादेश ने मजबूत टीम इंडिया को अपने घर में 2-0 से हरा दिया है। पिछले 10 सालों में अगर बांग्लादेश टीम का रिकॉर्ड देखें तो वो भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक सभी दिग्गज टीमों से बेहतर है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 08, 2022 • 17:52 PM
Cricket Image for Bangladesh bilateral series record at home
Cricket Image for Bangladesh bilateral series record at home (Bangladesh records at home)
Advertisement

Bangladesh record at home: बांग्लादेश कमजोर टीम है बांग्लादेश को हराना कोई बड़ी बात नहीं है अब शायद ये बात कहने से पहले क्रिकेटिंग फैंस 10 बार सोचें। कागज पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत की तुलना में बांग्ला टाइगर को कमजोर टीम माना जाता हो, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। बांग्लादेश को हराना इतना आसान नहीं है जितना माना जाता है। बांग्लादेश टीम के पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आपको पता चलेगा कि इस टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में अपने घर में क्या काम किया है।

बांग्लादेश पिछले 10 सालों में घर में द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टॉप टीम है। इस मामले में बांग्लादेश दिग्गज टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत से आगे है। दिसंबर 2012 के बाद से बांग्लादेश अपने घर में सबसे ज्यादा 39 मैच जीतने वाली टॉप वनडे टीम है। बांग्लादेश ने पिछले 10 साल में अपने घर में 55 मैच खेले जिसमें 39 मैचों में उसे जीत मिली। 

Trending


बांग्लादेश की जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा 70.91 है। बांग्लादेश के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। भारत छठे नंबर पर है। भारत ने घर में 74 मैच खेले जिनमें 47 मैच जीते और 25 मैच हारे। भारत का जीत प्रतिशत 63.51 है। बांग्लादेश ने पिछले 10 साल में श्रीलंका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, भारत जैसी टीमों को कई बार मात दी है। इतना ही नहीं 2010 में उसने न्यूजीलैंड को भी मात दी थी। 

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब खिलाड़ियों ने देश के लिए झोंक दी जान, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर

2020 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रनों के लिहाज से घर में वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत हासिल की। बांग्लादेश ने यह मैच 169 रनों से जीता था। अब बांग्लादेश ने एक बार फिर भारत को उसी के घर में मात दी है। बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।


Cricket Scorecard

Advertisement