BAN vs NED 2nd T20I Highlights: बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। गेंदबाजों की शानदार गेंदबाज़ी से पहले मेहमान टीम सिर्फ 103 रनों पर सिमट गई। जवाब में तंजीद हसन ने नाबाद अर्धशतक जमाकर टीम को आसान जीत दिलाई।
सोमवार(1 सिंतंबर) को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 9 विकेट से मात देकर सीरीज़ अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
Bangladesh seal the series against the Netherlands 2-0 with a match to go!
— CRICKETNMORE (cricketnmore) September 1, 2025
More https://t.co/kWz4BU2KI pic.twitter.com/dN4bc7FJS
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के आगे बेबस नज़र आई। कप्तान लिटन दास के टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने के फैसले को गेंदबाज़ों ने सही साबित किया। लेफ्ट-आर्म स्पिनर नासम अहमद ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर मैच का रुख बदल दिया। पिछले मैच के हीरो तेज़ गेंदबाज़ तस्किन अहमद (2/22) और मुस्तफ़िज़ुर रहमान (2/18) ने भी लगातार प्रहार किए और नीदरलैंड्स की पारी को संभलने नहीं दिया।