5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है जिसके लिए वॉर्मअप मैच शुरू हो चुके हैं। बांग्लादेश अपना पहला वॉर्मअप मैच गुवाहाटी में आज (29 सितंबर) श्रीलंका के साथ खेल रहा है, लेकिन इसी बीच बांग्लादेशी फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस वजह से वह दोनों ही वॉर्मअप मैच और 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच नहीं खेल पाएंगे।
RevSportz की रिपोर्ट्स के अनुसार शाकिब अल हसन पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस वजह से वह अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप का शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भी शाकिब टॉस के लिए मैदान पर नहीं आए। शाकिब की जगह टीम की अगुवाई मेहदी हसन मिराज कर रहे हैं जो कि शाकिब की गैरमौजदूगी में अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम की लीडरशिप करते नजर आ सकते हैं।
BREAKING
— RevSportz (@RevSportz) September 29, 2023
Bangladesh captain Shakib al Hasan likely to miss two warm-up matches due to injury, unlikely to feature in the official ODI World Cup opener against Afghanistan on October 7#CWC23 @ThumsUpOfficial pic.twitter.com/opOcM80HWN
आपको बता दें कि जहां एक तरफ वर्ल्ड कप सिर पर है, वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम में बवाल मचा हुआ है। टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट नहीं हुए हैं वहीं अब शाकिब का पूरी तरह फिट ना होना बांग्लादेशी फैंस के लिए बड़ा झटका है। आपको बता दें कि हाल में बांग्लादेश एशिया कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था ऐसे में अब टीम पर दबाव होगा कि वह वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करें।