Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश ने घोषित की 15 सदस्यीय 'ए' टीम

ढाका, 8 सितम्बर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को भारत दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय 'ए' टीम की घोषणा कर दी। यह बांग्लादेश-ए टीम 13 सितंबर से भारत दौरे पर आएगी। भारत-ए और बांग्लादेश-ए टीमें 16 से

Advertisement
Bangladesh cricket board announce 15-member 'A' te
Bangladesh cricket board announce 15-member 'A' te ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2015 • 05:01 PM

ढाका, 8 सितम्बर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को भारत दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय 'ए' टीम की घोषणा कर दी। यह बांग्लादेश-ए टीम 13 सितंबर से भारत दौरे पर आएगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2015 • 05:01 PM

भारत-ए और बांग्लादेश-ए टीमें 16 से 29 सितंबर के बीच इस श्रृंखला में तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और दो तीन दिवसीय मैच खेलेंगी।

Trending

तीनों एकदिवसीय मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं पहला तीन दिवसीय मैच मैसूर में और दूसरा तीन दिवसीय मैच फिर से बेंगलुरू में खेला जाएगा।

बांग्लादेश-ए टीम की कमान मोमिनुल हक को सौंपी गई है, जबकि नासिर हुसैन उप-कप्तान होंगे।बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाज सौम्य सरकार और तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को भी ए टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश-ए टीम :

अनामुल हक, बिजॉय रोनी तालुकदार, लिटन दास, शब्बीर रहमान, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक (कप्तान), नासिर हुसैन (उप-कप्तान), सक्लैन साजिब, अराफात सन्नी, रुबेल हुसैन, शफीउल इस्लाम, अल अमीन हुसैन, तस्कीन अहमद, सुवगता होम चौधरी, जुबेर हुसैन।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement