भारत दौरे के लिए बांग्लादेश ने घोषित की 15 सदस्यीय 'ए' टीम
ढाका, 8 सितम्बर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को भारत दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय 'ए' टीम की घोषणा कर दी। यह बांग्लादेश-ए टीम 13 सितंबर से भारत दौरे पर आएगी। भारत-ए और बांग्लादेश-ए टीमें 16 से
ढाका, 8 सितम्बर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को भारत दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय 'ए' टीम की घोषणा कर दी। यह बांग्लादेश-ए टीम 13 सितंबर से भारत दौरे पर आएगी।
भारत-ए और बांग्लादेश-ए टीमें 16 से 29 सितंबर के बीच इस श्रृंखला में तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और दो तीन दिवसीय मैच खेलेंगी।
Trending
तीनों एकदिवसीय मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं पहला तीन दिवसीय मैच मैसूर में और दूसरा तीन दिवसीय मैच फिर से बेंगलुरू में खेला जाएगा।
बांग्लादेश-ए टीम की कमान मोमिनुल हक को सौंपी गई है, जबकि नासिर हुसैन उप-कप्तान होंगे।बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाज सौम्य सरकार और तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को भी ए टीम में शामिल किया गया है।
बांग्लादेश-ए टीम :
अनामुल हक, बिजॉय रोनी तालुकदार, लिटन दास, शब्बीर रहमान, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक (कप्तान), नासिर हुसैन (उप-कप्तान), सक्लैन साजिब, अराफात सन्नी, रुबेल हुसैन, शफीउल इस्लाम, अल अमीन हुसैन, तस्कीन अहमद, सुवगता होम चौधरी, जुबेर हुसैन।
(आईएएनएस)