Cricket Image for Bangladesh Cricket Board Shares Unpleasant Post To Wish Manjural Islam Rana (Image Source: Google)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ट्विटर पर कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसने टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को भी हैरान कर दिया है। बीसीबी ने बांग्लादेश के दिवंगत क्रिकेटर मंजरुल इस्लाम राणा को उनकी 37वीं जयंती पर याद करने के लिए एक पोस्ट शेयर किया लेकिन यह पोस्ट इतना वाहियात था जिसे पढ़कर हर कोई हैरान था।
मंजरुल इस्लाम राणा को याद करते हुए बीसीबी ने लिखा, 'मंजरुल इस्लाम राणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। 22 वर्ष और 316 दिन में मरने वाले सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर' रविचंद्रन अश्विन के अलावा ट्विटर यूजर्स को भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का यह पोस्ट काफी खराब लगा है।
