बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। दूसरे टेस्ट में जीत के साथ बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज जीती है। बता दें कि पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।
बांग्लादेश ने पहली पारी में टीम के टॉप 6 बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 21 रन बनाए थे। इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए जीत हासिल की। यह किसी टीम के टॉप 6 बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है, जिसके बाद टीम ने जीत हासिल की है। इससे पहले साल 1887 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में इंग्लैंड के टॉप 6 बल्लेबाजों ने मिलकर 17 रन बनाए थे और फिर भी जीत हासिल की थी।
बता दें कि बांग्लादेश की घर से बाहर यह तीसरी टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने 2009 में वेस्टइंडीज को 2-0 से औऱ 2021 में जिम्बाब्वे को उसकी सरजमीं पर एकमात्र टेस्ट मैच में मात दी थी।