Bangladesh vs Sri Lanka, Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दासुन शनाका की नाबाद 64 रन की पारी से 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने सैफ हसन (61) और तौहीद हृदोय (58) की बेहतरीन पारियों के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शनिवार (20 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने रोमांचक अंदाज में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Bangladesh beat Sri Lanka in the first game of the Super FoursAsiaCup Srilanka Bangladesh SLvsBAN pic.twitter.com/LVvKnv58hF
— CRICKETNMORE (cricketnmore) September 20, 2025
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। पथुम निसांका (22) और कुसल मेंडिस (34) ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत दी। इसके बाद कुसल परेरा (16) और असलंका (21) ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं। वहीं कप्तान दासुन शनाका ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवर में 168 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट, मेहदी हसन ने 2 और तस्कीन अहमद ने 1 विकेट झटका।