Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में डकवर्थ लुइस नियम से तीन बार बदला बांग्लादेश का लक्ष्य

बांग्लादेश का न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां मैकलिएन पार्क मैदान में खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान डकवर्थ लुइस नियम से तीन बार लक्ष्य बदला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले...

IANS News
By IANS News March 30, 2021 • 23:21 PM
Cricket Image for NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में डकवर्थ लुइस नियम से तीन बार बदला बा
Cricket Image for NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में डकवर्थ लुइस नियम से तीन बार बदला बा (Image Source: Twitter)
Advertisement

बांग्लादेश का न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां मैकलिएन पार्क मैदान में खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान डकवर्थ लुइस नियम से तीन बार लक्ष्य बदला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी कि तभी बारिश हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा।

खेल रूकने तक न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाए थे लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को शुरूअत में 16 ओवर में 148 रनों का लक्ष्य मिला।

Trending


हालांकि, इसके बाद खेल को पांच मिनट के लिए रोकना पड़ा और लक्ष्य 16 ओवर में 170 किया गया। लेकिन इसे भी संशोधित कर लक्ष्य 171 कर दिया गया।

बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और उसने 16 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बनाए और उसे 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने इएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, "मैं इससे पहले ऐसे किसी खेल का हिस्सा नहीं रहा हूं जहां बल्लेबाज को यह नहीं पता कि उसे डकवर्थ लुइस नियम के तहत किस लक्ष्य का पीछा करना है। यहां काफी बारिश हो रही थी और किसी को पांच-छह ओवर बाद भी नहीं पता था कि उन्हें कितने रन बनाने हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य तय करने से पहले मैच को शुरू करना चाहिए था। जब हम मैच रेफरी से मिले तो वह कैलकूलेशन कर रहे थे। मेरा मानना है कि जब आप इंतजार कर रहे हैं तो मैच को शुरू नहीं करना चाहिए था। हार का कोई बहाना नहीं है लेकिन हमारे लिए यह निराशाजनक रहा।"

बांग्लादेश के कप्तान महमुद्दुलाह ने कहा, "मेरे ख्याल से काफी उलझन थी क्योंकि हमें नहीं पता था कि डकवर्थ लुइस का स्कोर क्या है और स्कोरबोर्ड पर यह लगातार बदल रहा था। पहले छह ओवर हम सही रास्ते पर थे लेकिन मैच का अंत अच्छे से नहीं कर सके।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement