बांग्लादेश ने ट्राई सीरीज फाइनल में बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा,इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
डबलिन, 18 मई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने यहां आयरलैंड में आयोजित ट्राई सीरीज के फाइनल में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से पराजित किया। वर्षा से बाधित फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शाई होप (74) और सुनील एमब्रिस...
डबलिन, 18 मई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने यहां आयरलैंड में आयोजित ट्राई सीरीज के फाइनल में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से पराजित किया।
वर्षा से बाधित फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शाई होप (74) और सुनील एमब्रिस (69) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए।
डकवर्थ लुईस नियम के कारण बांग्लादेश को जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य मिला। जिसे उसने सौम्य सरकार (66) और मोसद्दिक हुसैन की 24 गेंद पर 52 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत सात गेंद रहते हासिल कर लिया।
Trending
बांग्लादेश की किसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अब तक की यह पहली जीत है।
Bangladesh men have won a final for the first time in their international history! And done it some style hitting 25 runs off an over when 27 were needed off 18 balls!
— Mazher Arshad (@MazherArshad) May 17, 2019
This result means Windies have not won an ODI series in nearly five years. 20 series/tournaments without a win.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। होप ने एमब्रिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 144 रन जोड़े। वेस्टइंडीज ने 24 ओवर की पारी में केवल एक विकेट गंवाया। होप ने 64 गेंद में 74 रन की पारी खेली, उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े।
एमब्रिस 78 गेंद में 69 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में कुल सात चौके लगाए। डैरेने ब्रावो तीन रन बनाकर नाबाद रहे।