1st टेस्ट: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने भारत को दी गेंदबाजी,देखें प्लेइंग XI
इंदौर, 14 नवंबर| बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां होल्कर स्टेडियम में जारी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर मेजबान भारत को गेंदबाजी देने का फैसला किया है। भारत ने बांग्लादेश को हाल ही में टी-20 सीरीज
इंदौर, 14 नवंबर| बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां होल्कर स्टेडियम में जारी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर मेजबान भारत को गेंदबाजी देने का फैसला किया है। भारत ने बांग्लादेश को हाल ही में टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया है। इससे पहले उसने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था।
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल ने कहा, "पिच सख्त है इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी करना चुना। यह चौथी पारी में टूट भी सकती है। बांग्लादेश की कप्तानी करना सम्मान की बात है। कुछ ही लोगों को यह मौका मिलता है।"
Trending
शाकिब अल हसन के बैन होने के बाद मोमिनुल को कप्तानी का मौका मिला है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम-11 से इस मैच में एक बदलाव किया है। शाहबाज नदीम के स्थान पर ईशांत शर्मा टीम में आए हैं।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा।
बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), इमरूल कायेस, शादमान, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महामुदुल्लाह, लिटन दास, मेहेदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, अबु जायेद, इबादोत।