बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से पहले मिली ऐसी निराशा, यह खिलाड़ी हो गया है चोटिल
11 अप्रैल। बांग्लादेश को विश्व कप से पहले एक और अहम खिलाड़ी की चोट से परेशानी का सामना करना पड़ा है। मुस्ताफिजुर रहमान को गुरुवार को टकने में चोट के कारण दो सप्ताह से आराम की सलाह दी गई है।
11 अप्रैल। बांग्लादेश को विश्व कप से पहले एक और अहम खिलाड़ी की चोट से परेशानी का सामना करना पड़ा है। मुस्ताफिजुर रहमान को गुरुवार को टकने में चोट के कारण दो सप्ताह से आराम की सलाह दी गई है। उन्हें यह चोट बुधवार को लगी थी।
आयरलैंड दौरे से पहले बांग्लादेश के कई अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। चोटिल खिलाड़ियों की सूची में महामुदुल्लाह, रुबेल हुसैन, और मेहेदी हसन के साथ सैफउद्दीन के नाम शामिल हैं।
वेबसाइट क्रिकबज ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य फिजियन देवाशीष चौधरी के हवाले से लिखा है, "मुस्ताफिजुर को कल उनके बाएं टखने में चोट लगी है। हमने उनका एक्स-रे कराया जिसके बाद उन्हें दो सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है।"
उन्होंने कहा, "चूंकि फ्रेक्चर नहीं है, सिर्फ टखने में चोट है इसलिए हमें उन्हें कम से कम दो सप्ताह का आराम देना होगा। इस दौरान हम उनके पैर में टेप बदलते रहेंगे।" इस चोट के कारण मुस्ताफिजुर 22 अप्रैल से शुरू हो रहे अभ्यास शिविर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
Trending