Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश ने एक इकाई के रूप में शानदार खेल दिखाया : एमएस धोनी

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में गुरुवार को बांग्लादेश के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 19, 2015 • 09:48 AM

मीरपुर (बांग्लादेश), 19 जून (आईएएनएस)| शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में गुरुवार को बांग्लादेश के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मेजबान टीम ने खेल के हर विभाग में उनकी टीम को दोयम साबित किया। धोनी के मुताबिक मेजबान टीम एक इकाई के रूप में बेहतरीन तरीके से खेली और उसकी जीत का यही प्रमुख कारण है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 19, 2015 • 09:48 AM

भारत को मेजबान टीम ने 308 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 46 ओवरों में 228 रन ही बना सका। मुस्ताफिजुर रहमान ने पहला वन डे मैच खेलते हुए 50 रन देकर पांच विकेट लिए।

Trending

धोनी ने कहा, "हमारे लिए यह हार निराशाजनक है। बांग्लादेशी टीम शानदार खेली। उसने एक इकाई के तौर पर खेलते हुए हमें खेल के हर विभाग में दोयम साबित किया। पहली ही गेंद के साथ मेजबान बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी थी।"

तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई है। उसने अपने घर में लगातार नौवीं जीत हासिल की है। पांच मौकों पर उसने जिम्बाब्वे और तीन मौकों पर पाकिस्तान को हराया है।

Advertisement

TAGS
Advertisement