भारत और बांग्लादेश के बीच जारी राजनीतिक तनाव और विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश अंडर 19 टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवा बांग्लादेशी खिलाड़ी हाल ही में इंडियन बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म धुरंधर के मशहूर हुक स्टेप पर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, यह जश्न शुक्रवार (17 दिसंबर) को खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका पर 39 रन की जीत के बाद देखने को मिला। वायरल क्लिप में बांग्लादेश अंडर टीम के छह खिलाड़ी फिल्म के गाने FA9LA के स्टेप को दोहराते दिख रहे हैं, जिसे फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत पर फिल्माया गया है।
गौरतलब है कि धुरंधर फिल्म को कुछ मुस्लिम बहुल देशों में कथित तौर पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है, वहीं भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में भी इस वक्त कड़वाहट बनी हुई है। ऐसे माहौल में इस तरह के जश्न को लेकर सोशल मीडिया पर टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।