Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत- बांग्लादेश टी-20 और टेस्ट सीरीज होगी या नहीं,BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी बड़ी जानकारी

मुंबई, 24 अक्टूबर | बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे में कोई समस्या नहीं आएगी और यह दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। गांगुली ने बताया कि बांग्लादेश

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 24, 2019 • 08:46 AM
India vs Bangladesh
India vs Bangladesh (Google Search)
Advertisement

मुंबई, 24 अक्टूबर | बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे में कोई समस्या नहीं आएगी और यह दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। गांगुली ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोलकाता में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शिरकत करने के लिए हामी भर दी है। 

गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह उनका आंतरिक मामला है। लेकिन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह कोलकाता में होने वाले टेस्ट मैच में आएंगी। अगर उन्होंने अपनी रजामंदी दी है तो मुझे नहीं लगता राष्ट्रीय टीम के दौर में कोई परेशानी होगी।"

Trending


कोलकाता में 22 से 26 नवंबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। गांगुली ने कहा कि उन्होंने इस मैच के लिए शेख हसीना को आमंत्रण भेजा था।

बांग्लादेश के भारत दौरे पर इसलिए सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं क्योंकि वहां के खिलाड़ी हड़ताल पर चले गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मंगलवार को कहा था कि भारत का दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित किया जाएगा।

बांग्लादेश को भारत दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement