T20 WC: PNG को 84 रनों से रौंदकर Super 12 में पहुंची बांग्लादेश, शाकिब अल हसन बने जीत के हीरो
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने गुरुवार (21 अक्टूबर) को खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से रौंद दिया। इस बड़ी जीत के साथ ही
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने गुरुवार (21 अक्टूबर) को खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से रौंद दिया। इस बड़ी जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बांग्लादेश के 181 रनों के जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.3 ओवरों में 97 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। कप्तान महमुदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में तीन चौकौं और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इसके अलावा शाकिब अल हसन ने 37 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली।
पापुआ न्यू गिनी के लिए कप्तान असद वाला, कबुआ मोरिया, डेमियन रावुस ने दो-दो और साइमन अताई ने एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की शुरूआत खराब रही औऱ 7 विकेट सिर्फ 29 रन के स्कोर पर गिर गए। किपलिन डोरिगा (46 रन) और चैड सोपर (11 रन) के अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
शाकिब ने सिर्फ 9 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो-दो और मेहदी हसन ने एक विकेट हासिल किया।