Bangladesh qualify for Super 12 with 84 RUNS massive win over PNG (Image Source: AFP)
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने गुरुवार (21 अक्टूबर) को खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से रौंद दिया। इस बड़ी जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बांग्लादेश के 181 रनों के जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.3 ओवरों में 97 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। कप्तान महमुदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में तीन चौकौं और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इसके अलावा शाकिब अल हसन ने 37 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली।