Bangladesh register first-ever Test win over New Zealand (Image Source: Twitter)
बे ओवल में खेले जा रहे यहां दो टेस्ट मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन बांग्लादेश टीम ने आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। कीवी टीम ने दूसरी पारी में 73.4 ओवर में कुल 169 रन बनाकर दस विकेट खो दिए और बांग्लादेश को 40 रन के जीत का लक्ष्य दिया। वहीं, बांग्लादेश टीम के गेंदबाज एबादत हुसैन ने बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 21 ओवर में 46 रन देकर छह विकेट झटके।
बांग्लादेश ने किसी भी फॉर्मेट में पहली बार न्यूजीलैंड को मात दी है। इससे पहले तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 32 हार का सामना करना पड़ा था। जनवरी 2011 से कोई एशियाई टीम न्यूजीलैंड में जीत हासिल नहीं कर पाई थी।