Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशिया कप में यूएई की लगातार दूसरी हार, बांग्लादेश 51 रन से जीता

मीरपुर (ढाका), 26 फरवरी | मेजबान बांग्लादेश ने शुक्रवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2016 (टी-20 फारमेट) के तीसरे और अपने दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 51 रनों से हरा दिया। मेजबान टीम की

Advertisement
एशिया कप में यूएई की लगातार दूसरी हार, बांग्लादेश 51 रन से  जीता
एशिया कप में यूएई की लगातार दूसरी हार, बांग्लादेश 51 रन से जीता ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 26, 2016 • 10:23 PM

मीरपुर (ढाका), 26 फरवरी | मेजबान बांग्लादेश ने शुक्रवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2016 (टी-20 फारमेट) के तीसरे और अपने दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 51 रनों से हरा दिया। मेजबान टीम की यह पहली जीत है जबकि यूएई की लगातार दूसरी हार है। मेजबान टीम को टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में बुधवार को भारत के हाथों 45 रनों से हार मिली थी। दूसरी ओर, यूएई को गुरुवार को ही श्रीलंका ने 14 रनों से हराया था।

श्रीलंका के खिलाफ यूएई की टीम 130 रनों के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी थी। यह टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 115 रन ही बना सकी थी। मैच के बाद कप्तान अमजद जावेद ने कहा था कि उनकी टीम बल्लेबाजी में सुधार करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने का प्रयास करेगी।

मैदान मे हालांकि लगातार दूसरे दिन यूएई की टीम खराब खेली। गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 133 रनों पर सीमित किया लेकिन उसके बल्लेबाज लक्ष्य से 51 रन दूर रह गए। यूएई की टीम 17.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 82 रन ही बना सकी।

उसकी ओर से मोहम्मद उस्मान ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। सात बल्लेबाज तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश की ओर से तास्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहीम, महमुदुल्लाह और कप्तान मशरफे मुर्तजा ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पले, बांग्लादेश टीम यूएई की कसी हुई गेंदबाजी के कारण 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी।



बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादां 47 रन सलामीं बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन ने बनाए। उनके अलावा महमुदल्लाह 36 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे।

टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी यूएई की टीम को पहली सफलता के लिए 5.2 ओवर का इंतजार करना पड़ा। मोहम्मज शहजाद ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने सौम्य सरकार (21) को 42 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।

सरकार की जगह आए शब्बीर रहमान (6) 72 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। मिथुन भी 81 के कुल स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। वह अपने अर्धशतक से तीन रनों से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 41 गेंदो का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए।

बांग्लादेश की टीम 83 रनों पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। पांचवें विकेट के लिए शाकिब-अल-हसन (13) और महमुदल्लाह ने 29 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक संभाला लेकिन शाकिब के आउट होते ही टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। शाकिब 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटे।

उनके बाद टीम के बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश में आउट होते चले गए। दूसरे छोर पर हालांकि महमुदल्लाह ने कुछ रन बटोर कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।

यूएई की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद नावेद रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में एक मेडन ओवर के साथ मात्र 12 रन दिए और दो विकेट लिए। अमजद जावेद को भी दो विकेट मिले लेकिन वह महंगे साबित हुए। इनके अलावा शहजाद और रोहन मुश्तफा को एक-एक विकेट मिला। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 26, 2016 • 10:23 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement