जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश की नजरें क्लीन स्वीप पर
कल से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश का लक्ष्य जिम्बाब्वे को 3–0 से हराकर सूपड़ा साफ करने पर
नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.) । कल से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश का लक्ष्य जिम्बाब्वे को 3–0 से हराकर सूपड़ा साफ करने पर होगा। हालांकि कप्तान मुशफिकर रहीम ने खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की ताकीद की है। बांग्लादेश ने ढाका में पहला टेस्ट तीन विकेट से जीता था जबकि खुलना में दूसरा टेस्ट 162 रन से जीतकर सीरीज में 2–0 से बढत बना ली।
बांग्लादेश अपने 14 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ एक बार विरोधी टीम का सफाया कर सका है जब उसने 2009 में वेस्टइंडीज को दोनों मैचों में हराया था।
Trending
रहीम ने कहा, ‘‘ तीसरा टेस्ट काफी कठिन होगा क्योकि जिम्बाब्वे बेहतर तैयारी के साथ उतरेगा। हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा। हमारे लिये हर टेस्ट महत्वपूर्ण है।’’ पिछले 14 साल में खेले गए 87 टेस्ट में से बांग्लादेश ने छह जीते, 70 गंवाये और 11 ड्रा खेले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील