मोमिनुल हक 11 टेस्ट में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश ने 328 रनों से करारी शिकस्त दी। लेकिन इस हार में भी बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज मोमिनुल हक लगातार 11 टेस्ट में 50 से ज्यादा
नई दिल्ली, 09 मई (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश ने 328 रनों से करारी शिकस्त दी। लेकिन इस हार में भी बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज मोमिनुल हक लगातार 11 टेस्ट में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं। उनसे आगे सिर्फ दक्षिण-अफ्रीका के एबी डीविलियर्स हैं जिन्होनें लगातार 12 मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।
हक ने अब तक 14 टेस्ट मैचों की 27 पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होनें 60 के बेहद उमदा औसत से 1380 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 9 बेशकीमती अर्धशतक भी शामिल हैं। हक ने अपने पिछले 11 टेस्ट मैचों में 7 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं।
Trending
हक के पास अब एक खास मौका इस रिकॉर्ड को तोड़ने का भी है। अगर वो अगले मैच की दोनों पारियों में से एक में भी अर्धशतक से ज्यादा रन बना लेते हैं तो वो एबी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। टेस्ट क्रिकेट में सचिन, द्रविड़, लारा और संगाकारा जैसे बड़े दिग्गज भी टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा नहीं कर पाए हैं।
एजेंसी