Advertisement

मशरफे ने की महमुदुल्ला की तारीफ

मीरपुर, 27 फरवरी | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ हरफनमौला खेल दिखाने वाले खिलाड़ी महमुदुल्ला की तारीफ की है। वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, मशरफे ने

Advertisement
मशरफे ने की महमुदुल्ला की तारीफ
मशरफे ने की महमुदुल्ला की तारीफ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 27, 2016 • 04:46 PM

मीरपुर, 27 फरवरी | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ हरफनमौला खेल दिखाने वाले खिलाड़ी महमुदुल्ला की तारीफ की है। वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, मशरफे ने कहा है कि महमुदुल्ला को टीम में अपनी भूमिका पता थी। यूएई के खिलाफ मैच में टीम ने अपने चार विकेट महज 83 रन पर ही गंवा दिए थे। जिसके बाद महमुदुल्ला ने टीम को संभाला था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 27, 2016 • 04:46 PM

उन्होंने 27 गेंदों में 36 रन बना कर टीम का स्कोर आठ विकेट पर 133 रन तक पहुंचाया था। उन्होंने गेंदाबाजी में भी अच्छा योगदान देते हुए दो विकेट हासिल किए थे। मशरफे ने कहा, "महामुदल्लाह जानते थे कि उन्हें क्या करना है। उन्होंने दबाव में बल्लेबाजी की। उन्हें काफी जिम्मेदारी से खेलना था। अगर वह वैसा नहीं खेलते तो उनकी काफी आलोचना होती।"

उन्होंने कहा, "महमुदुल्ला ने अच्छी पारी खेली जो कि टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण थी। अगर वह ऐसे ही खेलते रहे तो यह हमारे लिए काफी अच्छा होगा।"

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement