Sri Lanka vs Bangladesh ODI 2025: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बांग्लादेश की यह पहली वनडे सीरीज है औऱ टीम में पांच बदलाव देखने को मिले हैं। टीम में लिटन दास (Litton Das) की वापसी हुई है, वहीं महमुदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से और मुशफिकुर रहीम ने वनडे से संन्यास ले लिया है। दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद यह फैसला किया था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने कहा कि लिटन कौ मौका इसलिए दिया गया है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश की टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि लिटन ने दिसंबर 2023 में न्यूजीलैंड दौरे से दिसंबर 2024 वेस्टइंडीज दौरे तक 8 मैच में सिर्फ 36 रन बनाए थे। जिसके बाद लिटन को बाहर का रास्ता दिखाया गया था और वह चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं थे।
अशरफ हुसैन ने कहा, “ लिटन दास खराब दौर से गुजर रहे थे, लेकिन समय ही सबसे बड़ा मरहम है। वह टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान हैं, इसलिए हम अगले टी-20 वर्ल्ड कप तक उनके बारे में विचार कर सकते हैं।अगर किसी को फॉर्म में लौटना है, तो मैदान पर लंबा समय बिताना सबसे अच्छा है। हमें लगता है कि लिटन वनडे से टी20 में अपनी फॉर्म को बरकरार रख सकते हैं।"