बांग्लादेश ने अगले महीन से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (Bangladesh Squad For T20 World Cup 2022) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान महमुदुल्लाह (Mahmudullah) को जगह नहीं मिली है। महमुदुल्लाह उन छह बार किए गए खिलाड़ियों में शामिल है, जो हाल ही में दुबई में एशिया कप में खेले थे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा कि हर सबकी राय लेने के बाद महमुदुल्लाह को बाहर करने का फैसला किया गया है।
महमुदुल्लाह के अलावा हाल ही में एशिया कप के लिए चुने गए अनामुल हक, मोहम्मद नईम, परवेज हुसैन, महेदी हसन और मुशफिकुर रहीम भी टीम का हिस्सा नहीं है। बता दें कि मुशफिकुर ने एशिया कप के दौरान ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इनकी नजमुल हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन और हसन महमूद को जगह मिली है।
Bangladesh squad for the T20 World Cup!#T20WorldCup #Bangladesh pic.twitter.com/3e4KrgiOOS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 14, 2022