tamim iqbal and mahmudullah riyad (Google Search)
ढाका, 15 जुलाई| बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल और टी 20 कप्तान महमुदुल्लाह रियाद ने इस साल होने वाली कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में नहीं खेलने की बुधवार को पुष्टि की। महमुदुल्लाह ने कोरोनावायरस महामारी का हवाला देते हुए लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है। वह 2017 में सीपीएल की टीम जमैका तालावाज का हिस्सा थे।
क्रिकइंफो ने महमुदुल्लह के हवाले से कहा, " मैं एक टीम के साथ करार करने के बेहद करीब था। लेकिन मेरा परिवार मेरी प्रमुख चिंता है और वे भी इस समय मेरी यात्रा को लेकर चिंतित हैं। मैं पहले भी सीपीएल में खेल चुका हूं और मैंने हमेशा यहां के अनुभव का आनंद लिया है।"
दूसरी तरफ, तमीम 2013 में सेंट लूसिया के लिए खेले थे। उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग के लिए खुद को उपलब्ध रखने के लिए सीपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है।