Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमीनुल हक हुए कोरोना पॉजिटिव, इस टी-20 टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमीनुल हक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, हक इस समय खुद को घर में क्वारंटाइन किए हुए हैं। हाल में उनके अंदर हल्का सा लक्षण दिखाई दिया था और फिर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 10, 2020 • 20:41 PM
 Bangladesh test skipper Mominul Haque tests positive for Covid-19
Bangladesh test skipper Mominul Haque tests positive for Covid-19 (Image Credit: Twitter)
Advertisement

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमीनुल हक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, हक इस समय खुद को घर में क्वारंटाइन किए हुए हैं। हाल में उनके अंदर हल्का सा लक्षण दिखाई दिया था और फिर इसके बार जब उन्होंने टेस्ट करवाया तो वो पॉजिटिव पाए गए।

बांग्लादेश के लिए अब तक 40 टेस्ट, 28 वनडे और छह टी-20 मैच खेलने वाले हक का अब आगामी बंगबंधु टी-20 टूर्नामेंट में खेलना तय नहीं माना जा रहा है।

Trending


इससे पहले, बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महमुदुल्लाह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। महमुदुल्लाह अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

महमुदुल्लाह और तमीम इकबाल को पीएसएल के पांचवें संस्करण के प्लेऑफ में खेलना था जो 14 नवंबर से शुरू हो कर 17 नवंबर तक चलेंगे। मुल्तान सुल्तांस ने महमुदुल्लाह को मोइन अली की जगह टीम में शामिल किया था वहीं लाहौर कलंदर्स ने तमीम की जगह क्रिस लिन को टीम में शामिल किया था।
 


Cricket Scorecard

Advertisement