मीरपुर वनडे में इंग्लैंड की टीम का कमाल, बांग्लादेश के सामने 310 रनों का लक्ष्य
मीरपुर, 7 अक्टूबर | बेन स्टोक्स (101) की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में मेजबान बांग्लादेश के सामने 310 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड ने टॉस
मीरपुर, 7 अक्टूबर | बेन स्टोक्स (101) की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में मेजबान बांग्लादेश के सामने 310 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए।
PHOTOS: बैचलर पार्टी में इस तरह से मस्ती करती हैं क्रिकेटरों की वाइफ
Trending
स्टोक्स के अलावा कप्तान जोस बटलर ने 63 और बेन डकेट ने 60 रनों का योगदान दिया। स्टोक्स ने अपनी शतकीय पारी में 100 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके एवं चार छक्के लगाए।
क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा
जेसन रॉय (41) और जेम्स विंसे (16) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। लेकिन, मेहमनों ने 63 रनों तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद डकेट और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।