BAN vs IRE 2nd Test: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां शुक्रवार, 21 नवंबर को मुकाबले का तीसरा दिन बल्लेबाज़ों के नाम रहा है। आलम ये रहा कि दिन के खेल के अंत तक कुल 323 रन बने और सिर्फ 6 विकेट गिरे।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि तीसरे दिन के खेल की शुरुआत आयरलैंड ने 98/5 के स्कोर से की थी जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में कुल 88.3 ओवर का सामना किया और 265 रन बनाए। आयरलैंड के लिए विकेटकीपर बैटर लोर्कन टकर ने सबसे बड़ी पारी खेली और 171 गेंदों पर 7 चौके ठोककर नाबाद 75 रन जोड़े। उनके अलावा स्टीफन डोहेनी ने 77 गेंदों पर 46 रन और जॉर्डन नील ने 83 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली।
बात करें अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की तैजुल इस्लाम टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे जिन्होंने 35.3 ओवर में 4 विकेट लिए। उनके अलावा खादिल अहमद और हसन मुराद ने 2-2 विकेट और मेहद हसन मिराज और इबाद हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।