Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड टी- 20: बारिश से बाधित मैच में बांग्लादेश 54 रन से जीता

13 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। बारिश से बाधित मैच में बांग्लादेश ने ओमान को 54 रन से हराकर वर्ल्ड टी- 20 के सुपर 10 में जगह बनानें में कामयाब रही।   Scorecard | Commentar   टॉस: ओमान ने टॉस जीतकर पहले

Advertisement
वर्ल्ड टी- 20: बांग्लादेश बनाम ओमान, लाइव स्कोर
वर्ल्ड टी- 20: बांग्लादेश बनाम ओमान, लाइव स्कोर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 13, 2016 • 07:45 PM

13 मार्च, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। बारिश से बाधित मैच में बांग्लादेश ने ओमान को 54 रन से हराकर वर्ल्ड टी- 20 के सुपर 10 में जगह बनानें में कामयाब रही।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 13, 2016 • 07:45 PM

 

Trending

 


टॉस: ओमान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वैन्यू: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट, धर्मशाला

बारिश से बाधित मैच में बांग्लादेश ने ओमान को 54 रन से हराकर वर्ल्ड टी- 20 के सुपर 10 में जगह बनानें में कामयाब रही।

बांग्लादेश: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल के शानदार 63 गेंद पर 103 रन की बदौलत बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 180 रन बनाए। तमीम इकबाल ने आजके मैच में शतक लगाते ही बांग्लादेश के तरफ से पहले बल्लेबाज बनें जिन्होंने टी- 20 में शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया। इसके अलावा वर्ल्ड टी- 20 में यह 7वीं दफा हुआ जब किसी बल्लेबाज ने वर्ल्ड टी- 20 में शतक जमाया हो। तमीम इकबाल के अलावा बांग्लादेश के तरफ से सब्बीर रहमान ने 44 रन की पारी खेली। ओमान के तरफ से गेंदबाजी में अजय लालचेता औऱ खवर अली ने 1 - 1विकेट चटकाए।

ओमान: बारिश से बाधित मैच में ओमान को जीत के लिए 16 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मैच में बीच में एक बार फिर से बारिश ने खलल डाला जिससे एक बार फिर से ओमान को 12 ओवर में 120 रन बनानें का लक्ष्य मिला।
लेकिन ओमान की टीम दबाव को झेल नहीं पाई और बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने ओमान की टीम 12 ओवर में 9 विकेट पर केवल 65 रन ही बना सकी जिसके बांग्लादेश की टीम ने आसानी के साथ 54 रन से जीत दर्ज कर वर्ल्ड टी- 20 के सुपर 10 में जगह बनानें में कामयाह हो गई। ओमान की टीम के तरफ से सिर्फ जतिंदर सिंह 25 ओर अदनान इल्ल्यास 13 रन का योगदान दे पाए। बांग्लादेश के तरफ से गेंदबाजी में शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए तो साथ ही तस्कीन अहमद, अल अमीन हुसैन, मशरफे मोर्ताज़ा औऱ सब्बीर रहमान को 1- 1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच: तमीम इकबाल (बांग्लादेश)


टीमें:

ओमान: जीशान मकसूद, Khawar अली, जतिंदर सिंह, अदनान इलियास, आमिर कलीम, सुल्तान अहमद (सी एंड विकेटकीपर), मेहरान खान, आमिर अली, अजय Lalcheta, मुनियों अंसारी, बिलाल खान

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा, शाकिब अल हसन, अबू हैदर, अल-अमिन हुसैन, अराफात सनी, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, मुश्ताफिजुर रहमान, नासिर होसैन, नुरुल हसन, सब्बीर रहमान, सौम्या सरकार, तमीम इकबाल, तस्कीन अहमद, कायेस, इस्लाम रबी मुक्तार अली, शुवागता होम

Advertisement

TAGS
Advertisement