Cricket Image for BAN vs AUS: बांग्लादेश ने तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराया, पहली बार (Image Source: Twitter)
बांग्लादेश ने शुक्रवार (6 अगस्त) को शेरे-बांग्ला-स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिस कर ली है। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को द्वविपक्षीय सीरीज में मात दी है। देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी।
पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में यह सबसे छोटा स्कोर है, जिसे कोई टीम 4 या उससे कम विकेट गंवाकर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद हासिल करने में नाकामयाब रही है।