BAN vs AUS: बांग्लादेश ने तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराया, पहली बार जीती द्वविपक्षीय सीरीज
बांग्लादेश ने शुक्रवार (6 अगस्त) को शेरे-बांग्ला-स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिस कर ली है। यह...
बांग्लादेश ने शुक्रवार (6 अगस्त) को शेरे-बांग्ला-स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिस कर ली है। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को द्वविपक्षीय सीरीज में मात दी है। देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी।
Trending
पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में यह सबसे छोटा स्कोर है, जिसे कोई टीम 4 या उससे कम विकेट गंवाकर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद हासिल करने में नाकामयाब रही है।
नैथन एलिस की हैट्रिक के अलावा जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 127 रनों पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए कप्तान महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और कप्तान मैथ्यू वेड (1) कुल 8 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेन मैकडरमोट ने मिचेल मार्श ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। मैकडरमोट ने 41 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, इसके अलावा मार्श ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी खास कमाल नहीं कर सका।
बांग्लादेश के लिए शोरफुल इस्लाम ने दो विकेट, नसुम अहमद और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट हासिल किया।