Advertisement
Advertisement
Advertisement

बाराबती स्टेडियम में उपद्रव के बाद ईडन की सुरक्षा बढ़ाई गई

कोलकाता, 6 अक्टूबर | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार को बाराबती स्टेडियम में हुए दूसरे टी-20 मैच के दौरान दर्शकों द्वारा मचाए गए उपद्रव के बाद तीसरे टी-20 की मेजबानी करने वाले ईडन गरडस स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा

Advertisement
Barabati stadium violence increased after protecti
Barabati stadium violence increased after protecti ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 07, 2015 • 09:15 AM

कोलकाता, 6 अक्टूबर | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार को बाराबती स्टेडियम में हुए दूसरे टी-20 मैच के दौरान दर्शकों द्वारा मचाए गए उपद्रव के बाद तीसरे टी-20 की मेजबानी करने वाले ईडन गरडस स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता के नगर आयुक्त सूर्यजीत कर पुरकायस्थ सहित कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने स्थानीय आयोजक बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के साथ बैठक की और मैच के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के उपायों पर चर्चा की।

कोलकाता टी-20 के लिए प्रवेश द्वार के नजदीक चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए गैलरियों में तथा दर्शकों को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख स्थानों पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनात करने का निर्णय लिया गया है।

सीएबी के कोषाध्यक्ष बिस्वरूप डे ने पत्रकारों से कहा, "हमने कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इस तरह की किसी घटना पर नियंत्रण पाने के लिए गैलरियों और अहम स्थलों पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।" गौरतलब है कि सोमवार को हुए दूसरे टी-20 मैच की दूसरी पारी के दौरान बाराबती स्टेडियम में दर्शकों ने मैदान में पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे मैच को दो बार रोकना पड़ा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 07, 2015 • 09:15 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement