11 अक्टूबर,नई दिल्ली। बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 12 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बारबाडोस रविवार को फाइनल मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम से भिड़ेगी, जो इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी है।
बारबाडोस के 160 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 19.3 ओवरों में 148 रनों पर ही ढेर हो गई। 9 गेदों में नाबाद 24 रन और 14 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए एश्ले नर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जिसमें जॉनसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 35 रन की पारी खेली। इंतब में रेमन रीफन और एश्ले नर्स ने नाबाद 24-24 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।