318 के स्ट्राइक रेट से हाफ सेंचुरी, कौन है ये अतीत शेठ ? गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाने वाला ऑलराउंडर IPL नीलामी में रहा था UNSOLD
विजय हज़ारे ट्रॉफी में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या और ऑलराउंडर अतीत शेठ की शानदार पारियों की बदौलत बड़ौदा की टीम ने छत्तीसगढ़ को 13 रन से हराकर लगातार अपनी चौथी जीत हासिल कर ली।
विजय हज़ारे ट्रॉफी में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या और ऑलराउंडर अतीत शेठ की शानदार पारियों की बदौलत बड़ौदा की टीम ने छत्तीसगढ़ को 13 रन से हराकर लगातार अपनी चौथी जीत हासिल कर ली।
हालांकि, इस मैच के शतकवीर क्रुणाल पांड्या से लाइमलाइट एक 25 साल के युवा ऑलराउंडर ने छीन ली। बड़ौदा के ऑलराउंडर अतीत शेठ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रनों की आतिशी पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
Trending
छत्तीसगढ़ के खिलाफ सूरत के पिठवाला स्टेडियम में खेले गए इस विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में क्रुणाल से ज्यादा आकर्षण का केंद्र अतीत शेठ की बल्लेबाज़ी रही। सूरत में जन्में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ के गेंदबाज़ों की बखियां उधेड़ते हुए मैदान के हर तरफ बड़े शॉट लगाए। शेठ ने 7वें विकेट के लिए अपने कप्तान क्रुणाल के साथ मात्र 35 गेंदों में 90 रनों की आतिशी साझेदारी की।
318 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने वाले इस खिलाड़ी का ये अर्द्धशतक संभवत: विजय हजारे ट्रॉफी के सबसे तेज अर्धशतकों में से एक है। आपको बता दें कि अतीत शेठ 25 साल के हैं। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक खेले गए 38 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम पर 238 रन और 52 विकेट दर्ज हैं। विजय हजारे ट्रॉफ के दौरान वह 4 विकेट भी निकाल चुके हैं।
बड़ौदा के लिए खेलने वाले अतीत मुख्य रूप से एक मध्यम गति के गेंदबाज हैं और अपनी शानदार गेंदबाज़ी से बड़ौदा के लिए हर मैच में अहम योगदान देते हैं।