विष्णु सोलंकी एक ऐसा नाम जिसे आप रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीज़न में काफी सुन रहे होंगे। सोलंकी रणजी ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ है, उसकी शायद कोई भी क्रिकेटर कल्पना भी नहीं करना चाहेगा।
पिछले दो हफ्तों में बड़ौदा के इस 29 वर्षीय क्रिकेटर पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है जिसने क्रिकेट जगत को भी सदमा पहुंचाया है। हाल ही में सोलंकी ने अपनी नवजात बच्ची को गंवा दिया था और फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह मैदान पर उतरे और हिम्मत दिखाते हुए शतक जड़ा।
सोलंकी इस सदमे से उबरे ही थे कि अब उन्होंने अपने पिता को भी खो दिया है। सोलंका पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है जो किसी को भी तोड़ने के लिए काफी है। सोलंकी को उनके पिता के निधन की खबर मिलने के बाद उन्होंने वीडियो कॉल पर ही अंतिम संस्कार देखा।