Advertisement
Advertisement
Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने चुनी ऑलटाइम भारत की टेस्ट XI, जड्डू और अश्विन को दिखाया बाहर का रास्ता

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारत की मेंस क्रिकेट टीम के लिए अपनी ऑलटाइम XI चुनी। पूर्व खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट के लिए एक परफेक्ट टीम चुनी।

Advertisement
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने चुनी ऑलटाइम भारत की टेस्ट XI, जड्डू और अश्विन को दिखाया बाहर का रास्ता
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने चुनी ऑलटाइम भारत की टेस्ट XI, जड्डू और अश्विन को दिखाया बाहर का रास्ता (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 17, 2024 • 06:45 PM

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने भारत की मेंस क्रिकेट टीम के लिए अपनी ऑलटाइम XI चुनी। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टेस्ट प्रारूप के लिए एक आइडियल टीम चुनी। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, कपिल देव, सुनील गावस्कर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को चुना। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 17, 2024 • 06:45 PM

बासित ने कहा कि, "मैं भारत से शुरुआत करूंगा। सुनील गावस्कर, महान सुनील गावस्कर। उनसे बेहतर कोई ओपनर नहीं है। मैंने उनसे बेहतर ओपनर नहीं देखा। जिस तरह से उन्होंने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का सामना किया है, क्रीज पर खड़े रहे और रन बनाए। मैं यह खुले तौर पर कह सकता हूं कि भारत ने महान नाम बनाए हैं "लेकिन सुनील गावस्कर से बड़ा कोई नाम नहीं है। रनों के हिसाब से नहीं बल्कि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने जो रन बनाए हैं उसके हिसाब से। उन्होंने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान में रन बनाए हैं। टॉप क्लास और बिना हेलमेट के।"

Trending

उन्होंने आगे कहा कि, "भारत के नंबर 2 ओपनर वीरेंद्र सहवाग और यहां मैंने रोहित शर्मा को रखा है। ये आपकी मर्जी है कि आप किसका नाम रखेंगे। नंबर 3 पर विराट कोहली हैं। यह एक स्पष्ट विकल्प है। नंबर 4, नाम लेने की जरूरत नहीं क्योंकि जब मैं नंबर 4 कहता हूं तो आपको समझना चाहिए। वह दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, लोग मैसेज भेजते हैं कि जो रूट उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे, मुझे ये मुश्किल लगता है और ये नहीं टूटना चाहिए क्योंकि दोनों बल्लेबाजों के क्लास में अंतर है सचिन तेंदुलकर।"

बासित ने कहा कि, "5वें नंबर पर अज़हरुद्दीन और राहुल द्रविड़। यह विकल्प आप पर छोड़ा गया है. कि इनमें से आप किसे चुनते हैं? याद रखें, यह एक टेस्ट मैच टीम है। यह कोई टी20 टीम नहीं है। नंबर 6 पर कैप्टन और वाइस कैप्टन हैं। दोनों एक साथ हैं. एमएस धोनी, उप-कप्तान, शानदार प्रदर्शन करने वाले और, एक महान कप्तान और कपिल पाजी, 1983 के चैंपियन कप्तान।"

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "8वें नंबर पर अनिल कुंबले हैं। मुझे याद है, पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट, महान गेंदबाज और, एक महान इंसान। नंबर 9 पर, हरभजन, मैं सोच रहा था, अश्विन, मैं हरभजन के साथ जाऊंगा। जिस तरह से उनका प्रदर्शन है, वह टॉप क्लास का है। 10वें नंबर पर कौन हो सकता है तेज गेंदबाज? बूम बूम बुमराह। मुझे लगता है कि यह भारत का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है। इतिहास के सभी तेज गेंदबाजों पर नजर डालें तो बूम बूम बुमराह नंबर 1 हैं। नंबर 11 पर दो नाम अनिवार्य हैं, जहीर खान और श्रीनाथ।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बासित अली की ऑलटाइम भारत की XI: सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग/रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन/राहुल द्रविड़, एमएस धोनी (उपकप्तान), कपिल देव (कप्तान), अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान/जवागल श्रीनाथ।

Advertisement

Advertisement