पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने लाइव टीवी पर पाकिस्तानी क्रिककेट मोहम्मद हारिस को फटकार लगाई है। दरअसल, इस फटकार के पीछे की वजह बाबर आजम हैं। बासित अली ने बाबर आज़म की टी-20 बल्लेबाज़ी शैली में सुधार की ज़रूरत बताने वाले मोहम्मद हारिस की कड़ी आलोचना की है।
हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो में अली ने हारिस की राय पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बाबर को टी-20 में बल्लेबाज़ी करने का तरीका बताने वाले वो कौन होते हैं, उन्हें उनके इस बयान के लिए डंडे से पीटना चाहिए। गौरतलब है कि काफी समय से बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्हें आगामी एशिया कप 2025 की टीम से बाहर कर दिया गया है।
हारिस को एशिया कप की टीम में चुना गया है और जब उनसे बाबर आजम को ना चुने जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करनी है तो उन्हें तेज़ खेलना होगा। वन क्रिकेट के अनुसार, पाकिस्तानी एंकर मोहम्मद कामिल खान से बात करते हुए हारिस ने कहा था, "इसमें कोई शक नहीं कि बाबर और रिज़वान ने पाकिस्तान के लिए कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं, लेकिन जब आप एक मानक स्थापित करना चाहते हैं, तो आपको जूनियर खिलाड़ियों को मौके देने होंगे। बाबर आज़म को टी-20 में तेज़ खेलना होगा।"
— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) August 27, 2025
"Haris ko is bat per danday se marna chaiye, abey Tum Ho Kia" pic.twitter.com/T4XRSagnWb