Cricket Image for केएल राहुल ने रोमांचक जीत के बाद कहा, दीपक हुड्डा की तरह भयमुक्त होकर बल्लेबाजी कर (Image Source: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ करीबी मुकाबले में मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्लेबाजों से टीम के बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की तरह भयमुक्त होकर खेलने के लिए कहा है।
दीपक ने सोमवार को राजस्थान के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में 28 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाए थे। राहुल ने भी मैच में 50 गेंदों पर 91 रनों का योगदान दिया था।
राहुल ने कहा, "दीपक की पारी शानदार थी। टीम के रूप में हमें इस प्रकार की बल्लेबाज चाहिए। हमें भयमुक्त होकर बल्लेबाजी करनी है और गेंदबाजों के मनोबल को गिराना है। हमारे पास टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं।"