ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शीर्ष रैंकिंग के लिए जंग
16 जनवरी से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुरु हो रहे ट्राई सीरीज से वन डे रैंकिंग के शीर्ष स्थान के लिए भी जंग
दुबई/ नई दिल्ली, 14 जनवरी (CRICKETNMORE) । 16 जनवरी से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुरु हो रहे ट्राई सीरीज से वन डे रैंकिंग के शीर्ष स्थान के लिए भी जंग शुरु हो जाएगी। इस सीरीज से शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया और भारत के पास आईसीसी वन डे टीम रैंकिंग में एक दूसरे को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका होगा।
ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को जब एससीजी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा तो वह जीत के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेगा। शुक्रवार को होने वाला यह मैच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के उद्घाटन मैच की रिहर्सल भी होगा, जिसमें मेलबर्न में ठीक 30 दिन बाद यही दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
Trending
नवंबर में घरेलू सीरीज में 5-0 की जीत के बाद भारत ट्राई सीरीज के साथ फिर लय हासिल करने की कोशिश करेगा, जिससे कि वह वर्ल्ड कप इतिहास में अपने खिताब की रक्षा करने वाली तीसरी टीम बन सके। इससे पहले वेस्टइंडीज 1975 और 1979 में लगातार दो बार जबकि ऑस्ट्रेलिया 1999 से 2007 तक लगातार तीन बार खिताब जीतकर ऐसा कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द