Bengaluru Blasters vs Shivamogga Lions Dream11 Team: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 का 28वां मुकाबला बेंगलुरु ब्लास्टर्स और शिवमोगा लायंस के बीच बुधवार 28 अगस्त को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप अभिनव मनोहर को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये विस्फोटक बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में अब तक 9 मैचों में 74.66 की औसत और 191.45 की स्ट्राइक रेट से 448 रन ठोक चुका है। ये भी जान लीजिए कि इस दौरान अभिनव के बैट से 9 मैचों में से 5 अर्धशतक निकले हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप शुभांग हेगड़े को चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। वो टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों में 111 रन और 11 विकेट चटका चुके हैं।
BB vs SL: मैच से जुड़ी जानकारी