Image of Cricketer Chris Lynn (Chris Lynn (Image Source: Google))
दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस लिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बिग बैश लीग (बीबीएल) की अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट के अगले छह मैच नहीं खेल पाएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के कप्तान लिन को यह चोट 23 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैच के दौरान कैच लेते हुए लगी।
लिन का स्कैन कराया गया, जिसमें मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या बताई गई है। उनके 14 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होने वाले मैच में लौटने की उम्मीद है।
वहीं लुइस ग्रेगोरी ने अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है और वह हीट के अगले मैच में खेल सकते हैं। हीट को 27 दिसंबर को होबार्ट हरीकैंस के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है।