BBL 10: Sydney Thunder beat Melbourne Renegades by 80 runs ()
बिग बैश लीग के 14वें मुकाबले में कैलम फर्ग्यूसन की अगुवाई वाली सिडनी थंडर ने एरॉन फिंच की कप्तानी वाली मेलर्बन रेनेगेड्स को 129 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
सिडनी थंडर के दिए गए 210 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनेगेड्स की शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। टीम की तरफ से एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और रेनेगेड्स की पूरी टीम 12.2 ओवरों में 80 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।
सिडनी थंडर की ओर से तनवीर संगा सबसे किफायती गेंदबाज रहे और उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा एडम मिल्ने और क्रिस ग्रीन के खाते में 2-2 विकेट गया। डेनियल सैम्स और नाथन मैक एंड्रू ने टीम के लिए एक-एक विकेट चटकाए।