BBL 2024-25: बेन ड्वारशुइस ने जड़ डाला 108 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का, स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद, देखें Video
बिग बैश लीग 2024-25 के दूसरे मैच में सिडनी सिक्सर्स के बेन ड्वारशुइस ने मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान विल सदरलैंड की गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का मार दिया।
बिग बैश लीग 2024-25 (Big Bash League 2024-25) के दूसरे मैच में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) ने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के कप्तान विल सदरलैंड (Will Sutherland) की गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का मार दिया। यह मैच सिक्सर्स ने 5 विकेट से जीत लिया।
पारी का 18वां ओवर करने आये सदरलैंड ने पहली गेंद मिडिल और लेग स्टंप की ओर डाली। ड्वारशुइस ने अपना फ्रंट लेग आगे की ओर निकालते हुए वाइड लॉन्ग ऑन पर 108 मीटर लंबा छक्का मार दिया। गेंद सीधे स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी। हर कोई इस छक्के की तारीफ कर रहा था। वो 6 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे। आपको बता दे कि ड्वारशुइस निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानें जाते है।
Trending
BIG BEN
— KFC Big Bash League (@BBL) December 16, 2024
Ben Dwarshuis might have just hit the biggest six of the summer! #BBL14 pic.twitter.com/RCft5DqEQT
इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 55(42) रन टिम सीफर्ट ने बनाये। उन्होंने 42 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान विल सदरलैंड ने 28 गेंद में 3 चौको की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली। सिडनी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट बेन ड्वारशुइस और सीन एबॉट ने हासिल किया। जैक एडवर्ड्स, हेडन केर और जोएल डेविस ने एक-एक विकेट चटकाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने मैच को 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर और 172 रन बनाकर जीत लिया। कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने टीम की तरफ से सबसे जयादा 53(27)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। जेम्स विंस ने 29 गेंद में 5 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली। मेलबर्न की तरफ से कप्तान सदरलैंड ने एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। एक-एक विकेट थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स, हसन खान और कप्तान केन रिचर्डसन की झोली में गया।